[agra] - बिजली दरों में बढ़ोतरी के खिलाफ गरजे जयंत चौधरी, किया बड़ा एलान
|
Agranews
आगरा के किरावली में शुक्रवार को बिजली दरों में बढ़ोतरी के खिलाफ रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। मिनी ग्रामीण स्टेडियम में 'पोल खोल धावा बोल' अभियान के तहत आयोजित जनसभा में जयंत ने कार्यकर्ताओं से गांव-गांव जाकर जन जागरण और 12 अगस्त को पूरे प्रदेश में बिजलीघरों का घेराव करने को कहा।
जयंत चौधरी ने कहा कि प्रति हार्सपावर 335 रुपये बिल बढ़ा दिया गया है। किसानों नलकूप में भी प्रति हार्स पावर 100 से बढ़ाकर 150 रुपये कर दिए गए हैं। गरीब मजदूर, किसान इसे क्या दे पाएगा। उन्होंने कहा कि धन्ना सेठ बिजली चोरी कर रहे हैं, लेकिन गरीबों पर एफआईआर हो रही है। ...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/CgmauQAA