[allahabad] - जार्जटाउन, टैगोर टाउन में हालात बेकाबू, जलजमाव
नगर निगम, गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई के अफसरों की लापरवाही और कर्मचारियों की काहिली शहरियों पर भारी पड़ी। अमर उजाला ने इसकी आशंका जताई थी। बुधवार रात हुई बारिश के बाद आफत से दूसरे दिन भी निजात नहीं मिली। जलभराव से जार्जटाउन, टैगोर टाउन में हालात बेकाबू हैं। पांच पंप लगाए जाने के बाद भी मोहल्लों की स्थिति टापू जैसी बनी है। कहीं गाड़ियां फंसी तो जहां पानी निकला, वहां सिल्ट और गंदगी से पैदल चलना मुहाल रहा। हर सड़क पर बड़े-बड़े खतरनाक गड्ढे और फैली गिट्टियां दुर्घटना का कारण बनी रहीं।
तीन घंटे की बारिश का कहर बृहस्पतिवार को दूसरे दिन भी कम नहीं हुआ। मीरापट्टी, हरवारा, करेली, अलोपीबाग, राजरूपपुर, आजाद नगर, शिवकुटी, मम्फोर्डगंज, चौखंडी आदि मोहल्लों में सड़क पर जमा पानी तो निकला लेकिन घरों में घुसा पानी मुसीबत बना। पुराने शहर में हटिया, दरियाबाद, करेलाबाग, सदियापुर, मोहत्सिमगंज, पान दरीबा, शाहगंज, अल्लापुर के लगभग सभी क्षत्रों में दिक्कत गंदगी और कीचड़ से रही। नालियां चोक रहीं और पटरियों पर सिल्ट फिसलन का कारण बनी।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/czkIGQAA