[amritsar] - कालेज की छात्रा की संदिग्ध हालातों में मौत
छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
गुरदासपुर। स्थानीय कालेज की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक छात्रा सहजप्रीत कौर निवासी गांव नंगल के पिता जीवन सिंह पुलिस कर्मचारी हैं। वह सुबह अपनी लड़की को कॉलेज के गेट समक्ष उतारकर चले गए। कुछ देर बाद कॉलेज में सहजप्रीत कौर की अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई। उसे एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से उसे सरकारी सिविल अस्पताल में शिफ्ट कर दिया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। दूसरी तरफ मृतक के पारिवारिक सदस्य बिना कोई कार्रवाई के सिविल अस्पताल से शव ले गए।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/wC9nYgAA