[basti] - पेट्रोल पंप पर लूटपाट करने वाले छह गिरफ्तार
पैकोलिया/बस्ती। किसान फीलिंग स्टेशन पूरा पैकोलिया में 29 जून की रात मैनेजर से रुपये लूटने वाले छह बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए। मुठभेड़ में सभी को गिरफ्तार कर लूट के 60 हजार रुपये, तमंचा, बाइक और एक कमांडर जीप आदि बरामद किया। उस दिन मैनेजर से बदमाशों ने गाड़ी में मरीज होने के बहाने दरवाजा खुलवाया। मैनेजर के दरवाजा खोलते ही उसकी कनपटी पर तमंचा तान दिया। धमकी देते हुए अलमारी में रखे 1.75 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए थे। एसपी दिलीप कुमार ने बताया कि पौने दो लाख की लूट करने वाले उक्त गिरोह का सरगना पूरा पैकोलिया निवासी प्रवेश सिंह है। जिसके विरुद्ध शाहजहांपुर में हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज है। ...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/FniHGgAA