[bhind] - आंगनबाड़ी के दलिया में निकली छिपकली
भिण्ड. शहर के पुरानी बस्ती इलाके में गुरुवार की सुबह एक आंगनबाड़ी केें द्र पर बच्चों को खिलाने के लिए आए पके हुए दलिया में मरी हुई छिपकली निकली। खाने से पहले बच्चों ने उसे देख लिया। अभिभावकों द्वारा किए गए सवाल पर सोसायटी संचालक बोला- तो क्या हुआ कोई बच्चा मरा तो नहीं हंै। मर जाता तो देखा जाता। सोसायटी संचालक के गैर जिम्मेदाराना व्यहार से स्थानीय लोग भड़क गए और एसडीएम को मौके पर बुला लिया। सोसायटी संचालक अधिकारियों के आने से पहले ही गायब हो गए। एसडीएम ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की है।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/WtTlgQAA