[dewas] - शाखा प्रबंधक की लापरवाही से चोरी हुए रुपए
सोनकच्छ राजेश शर्मा
. जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के शाखा प्रबंधक की लापरवाही से रुपए चोरी होने का आरोप किसान ने गुरुवार को लगाया है। किसान के साथ अन्य किसानों ने एसडीएम को आवेदन देकर कठोर कार्रवाई की मांग की है। किसान ने बताया, गत 27 जून 2018 को मेरे द्वारा जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा सोनकच्छ में 1 लाख रु. अन्य खाते में एनएफ्टी करने के लिए आवेदन किया था, लेकिन बैंक द्वारा लापरवाही बरतते हुए 11 जुलाई तक भी एनएफटी नहीं किया गया। इस वजह से भुगतान के लिए मुझे बैंक से राशि निकालना पड़ी और बैंक परिसर में ही किसी अज्ञात बदमाश ने मेरी जेब से 47 हजार रु. निकाल लिए। अगर बैंक एनएफटी कर देता तो मुझे नगद राशि नहीं निकालना पड़ती और न ही मेरे रु. चोरी होते। यह आरोप लगाते हुए शाखा प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/HSuE1gAA