[hamirpur-hp] - ट्रैफिक प्लान तैयार करें सभी एसडीएम : डॉ. रिचा
हमीरपुर। उपायुक्त डॉ. रिचा वर्मा ने राजस्व विभाग के समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह भू- राजस्व मामलों से संबंधित जन शिकायतों का तत्परता से निपटारा करें। वीरवार को राजस्व अधिकारियों की मासिक प्रगति समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधीश ने सभी एसडीएम को उनके अधीनस्थ स्टाफ के कार्यों की नियमित रूप से मॉनिटरिंग करने के भी निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त अपने-अपने क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था को सुचारु रूप से बनाए रखने के लिए मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत दिए गए प्रावधानों के अनुसार ट्रैफिक प्लान तैयार करने को भी कहा गया। डॉ. रिचा ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि वह सरकारी भूमि पर अतिक्रमण व अन्य मामलों के बारे में लोगों को जागरूक करें तथा इनके निष्पादन के लिए प्राथमिकता प्रदान करें। उपायुक्त ने एचआरटीसी विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वह जिले में प्रत्येक बस अड्डे पर डस्टबिन स्थापित करने के साथ-साथ स्वच्छता पर आधारित साइन बोर्ड लगाएं। जिले के सभी बस अड्डों पर एचआरटीसी के जिला अधिकारियों की मोबाइल नंबर लिस्ट लगाने और जाहू व भोटा बस अड्डों पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने निर्देश दिए गए ताकि, लोग बस स्टैंड से संबंधित किसी भी कार्य के लिए अधिकारियों से आसानी से संपर्क कर सकें।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/tn9j7QAA