[himachal-pradesh] - फल चुराने पर ग्रामीणों ने दो लोगों को जमकर धुना, VIDEO हुआ वायरल
हिमाचल प्रदेश के मनाली में ग्रामीणों ने नाशपती (फल) चुराने के आरोप में दो लोगों को जमकर पीटा. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा. मनाली के शिरड़ का यह मामला.
दोनों आरोपियों को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ा और जमकर पीटा. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों से 280 किलो नाशपती से भरे क्रेट भी बरामद किए गए हैं.
बता दें कि 280 किलो नाशपती की कीमत 22 हजार रुपये आंकी जा रही है. आरोपी सेस राम, गुड्डू राम मौहल के खिलाफ 379 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है. ...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/EolXHAAA