[jaipur] - खराब मौसम के चलते हेलिकॉप्टर वापस लौटा, पैतृक गांव नहीं पहुंच सकी शहीद की पार्थिव देह
जयपुर। खराब मौसम के कारण शहीद मुकुट बिहारी की पार्थिव देह को लेकर गया हेलिकॉप्टर को वापस जयपुर एयरपोर्ट लौटना पडा। इसके बाद पार्थिव देह को सडक मार्ग से रवाना किया गया। गौरतलब है कि बुधवार को कश्मीर में आंतकी मुठभेड़ में गोली लगने से झालावाड़ खानपुर तहसील के लड़ानिया गांव निवासी आर्मी कमांडो-3 पारा रेजिमेंट सिपाही मुकुट बिहारी मीणा गंभीर रूप से घायल हो गए। जहां से उन्हें दुर्गमाला में सेना के अस्पताल में पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बारिश होने से पार्थिव शरीर दो दिन देरी से यहां पहुंचा। उधर झालावाड़ जिले के लड़ानिया गांव में शहीद के परिजन सहित ग्रामीण तीसरे दिन भी इंतजार करते रह गए।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/-wy-lwAA