[jaipur] - डब्ल्यूटीपी के पास बनेगा जयपुर का पहला 'स्मार्ट' मार्केट
जयपुर। केन्द्र और राज्य सरकार 2,400 करोड़ रुपए खर्चकर राजधानी जयपुर को स्मार्ट बनाने के प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। शहर में कहीं-कहीं इसका असर दिखने लगा है। परकोटे में किशनपोल बाजार, चौड़ा रास्ता सहित चारदीवारी को स्मार्ट लुक दिया जा रहा है। यहां फसाड़ का काम परवान पर है। वहीं बाहरी कॉलोनियों की बात करें तो शहर में ताजा स्मार्ट बदलाव जेएलएन रोड पर वल्र्ड ट्रेड पार्क के पास स्थित नाले पर देखा जा सकता है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत यहां स्मार्ट मार्केट बनाने का काम शुरू हो गया। इस नाले पर छत बनाने के लिए नालेके बीच में पिलर निर्माण कार्य चल रहा है। यहां पर एक दर्जन से ज्यादा पिलर बनाने का काम चल रहा है।जानकारी के अनुसार वल्र्ड ट्रेड पार्क के पास 50 फीट से ज्यादा चौड़ाई वाला नाला है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत डब्ल्यूटीपी के पास नाले को छत बनाकर ढका जा रहा है। छत निर्माण के बाद यहां पर कियोस्क बनाए जाएंगे। यहां बनने वाले कियोस्क किसानों को आवंटित किए जाएंगे। इससे किसान फ ल-सब्जी सहित अपनी उपज जयपुर के लोगों को बेच सकेंगे। इससे किसानों और उपभोक्ताओं दोनों को ही फायदा होगा। डब्ल्यूटीपी के पास नाले की तर्ज पर ही कृष्णा मार्ग स्थित होटल पार्क प्राइम के पास वाले नाले पर भी पर स्मार्ट मार्केट विकसित होगी। इन दोनों ही जगहों पर स्मार्ट मार्केट का बनाने का काम स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत होगा। इसके लिए 7.92 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है। गौरतलब है कि नालों पर छत बनाकर उस जगह का सौंदर्यीकरण किया जा सकता है। साथ...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/k7rX_gAA