[jaipur] - राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश के चलते मौसम विभाग का अलर्ट जारी, देर रात तक चला बारिश का दौर
जयपुर ।
राजस्थान में मानसून ने फिर से दस्तक दे दी है। प्रदेशभर में लगातार हो रही बारिश से मौसम का मिजाज खुशनुमा है साथ ही लोगो को भी भीषण गर्मी से निजात मिली है। प्रदेश में जयपुर समेत करीब 22 जिलों में भारी बारिश के अलर्ट के चलते गुरूवार को पूरे दिन मेघ मेहरबान रहे। बारिश को दौर पूरी रात चला। जिसने शहर के तापमान को भी काफी हद तक कम कर दिया। इसी के साथ लोगो ने एक लम्बे समय के बाद बारिश से राहत की सांस ली।
आपको बता दें कि बारिश का दौर राजधानी समेत पूरे प्रदेश में रात भर चला। कहीं जगह बारिश जमकर हुई और सड़को ने तालाब का रूप ले लिया। तो कहीं जगह सामान्य से कम बारिश हुई। दिनभर की उमस व तेज गर्मी के बाद रात करीब साढ़े 10 बजे तेज गर्जना के बाद झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ, जो देर रात तक रुक-रुककर जारी रहा।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/YlhT6AAA