[jhalawar] - देशभक्ति गीतों पर भावुक हो जाता था मुकुट, वह कहता था,'मौका मिला तो सीने पर गोली खाउंगा लेकिन पीछे नहीं हटूंगा'
झालावाड़। 'देश की आन बान शान के लिए अपने रक्त से जिले की सरजमीं को गौरवान्वित करने वाले शहीद मुकुट बिहारी मीणा का सपना था कि वह अपनी मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपनी जान—और—तन को न्यौछावर कर दे व अपने गांव, अपने परिवार व दोस्तों को ऐसा तोहफा दे जाए कि पूरा देश उन पर नाज करें।
बचपन से ही दिल में देश सेवा का जज्बा लिए मुकुट सेना में भर्ती होने के लिए उतावला रहता था। दोस्तों के बीच राष्ट्र भक्ति की चर्चा में व देशभक्ति के गीतों पर भावुक हो जाता था'। वह कहता था कि 'अगर मुझे मौका मिला तो मैं सीने पर ही गोली खाउंगा लेकिन पीछे नहीं हटूंगा।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/MMGt1gAA