[jind] - फर्जी बैंक अधिकारी ने महिला को लगाया 19 हजार रुपये का चूना
|
Jindnews
अमर उजाला ब्यूरो
जींद। बैंक अधिकारी बनकर एक महिला को फोन करके उसके एटीएम कार्ड की जानकारी पूछकर उसको 19397 रुपये का चूना लगा दिया। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में हरि नगर कॉलोनी निवासी सिमरन ने कहा कि उसके पास एक व्यक्ति का फोन आया, जिसने अपने आपको ओवरसिज बैंक अधिकारी बताया। उसने कहा कि उसका एटीएम बंद होने वाला है। एटीएम को दोबारा चालू करने के लिए उसके नंबर व उसके मोबाइल पर आने वाला ओटीपी बताया जाए। सिमरन ने कहा कि उसने एटीएम कार्ड नंबर व ओटीपी बता दिया। इसके तुरंत बाद उसके खाते से 19397 रुपये कट गए।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/5Q-nfQAA