[karauli] - समर्थन मूल्य बढ़ा किसानों को दिया संबल
हिण्डौनसिटी.. श्रीमहावीरजी स्थित अग्रवाल धर्मशाला में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा की जिला स्तरीय बैठक में अतिथियों ने कहा कि देश में अब किसान हितैषी सरकार है। इसमें हर पहलू पर किसानों के हितों और अधिकारों का ध्यान रखा जा रहा है।
बैठक में मुख्य अतिथि मोर्चा के प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र शेखपुरा व विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश राजोरिया ने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य की राशि में इजाफा कर सरकार ने खराबे और नुकसाने से जूझते किसानों को आर्थिक संबल दिया है। शेखपुरा ने कहा कि फसलों में हाल ही में सरकार ने कई गुना समर्थन मूल्य में वृद्धि की है। इससे किसानों की आमदनी में इजाफा होगा। राजोरिया ने किसानों के हित में फैसले लिए जाने को लेकर केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/4eGbrQAA