[katni] - इस पैसेंजर ट्रेन की बोगी में हुआ गैंगरेप, दूसरी बोगियों में चल रहा था ये खेल, देखें वीडियो...
कटनी. दिनदहाड़े हुई गैंगरेप की वारदात में रेलवे अफसरों व कर्मचारियों की लापरवाही भी सामने आई है। जिस पैसेंजर ट्रेन के रैक में वारदात को अंजाम दिया वह प्लेटफार्म पर असुरक्षित ढंग से खड़ा किया गया था। रैक खुला होने का के कारण अपराधी ट्रेन में घुस गए और वारदात को अंजाम दिया। अफसरों की इस लापरवाही के चलते और भी संगीन वारदात यहां घटित हो सकती है।
जानकारी के अनुसार जिस पैसेंजर ट्रेन के रैक में वारदात हुई वह गाड़ी संख्या ५१६०४ कटनी-बीना पैसेंजर के रूप में बनकर चलती है। ये रैक सुबह ८ बजे कटनी रेलवे स्टेशन पहुंचने वाली गाड़ी संख्या ५१७७६ चौपन-कटनी पैसेंजर ट्रेन का है। जिसे सुबह ८ से शाम ५ बजे तक प्लेटफार्म क्रमांक १ पर खड़े रखा जाता है। रेलवे कर्मचारी पूरी ट्रेन को लॉक नहीं करते, जिसके चलते इसमें अपराधिक तत्व व यात्री दिनभर बैठे रहते हैं। किसी बोगी में दो-तीन यात्री होते हैं तो किसी में एक परिवार बैठा होता है। संदिग्ध परिस्थितियों में भी लोग यहां बैठते हैं। ऐसी स्थिति में खाली खड़ी इन बोगियों में कोई भी अपराधिक तत्व आसानी से वारदात को अंजाम दे सकता है। गुरुवार दोपहर २ बजे भी प्लेटफार्म पर खड़े इस रैक में यात्री बैठे हुए नजर आए। किसी भी रैक को रेलवे कर्मचारियों द्वारा लॉक नहीं किया गया था। दिव्यांग, महिला कोच सहित अन्य कोच में लोग बैठे हुए थे तो कुछ लोग ताशपत्तों में व्यस्त थे। ...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/TEeyVQAA