[madhya-pradesh] - श्योपुर में बारिश के चलते रातडी नदी का बढ़ा जलस्तर,टापू बना सिरसोद गांव
श्योपुर में तेज बारिश की वजह से हर साल की तरह इस साल भी रातडी नदी का जल स्तर बढ़ गया है.इस वजह से नदी के उस पार बसे सिरसोद गांव के ग्रामीणों को जान जोखिम में डालकर नदी पार करनी पड़ रही है. गांव के बच्चे और महिलाओं को तो और भी अधिक परेशानी उठानी पड़ रही है.ग्रामीण अपने बच्चों को स्कूल पहुंचाने के लिए उनको कंधो पर बिठाकर नदी को पार करवा रहे हैं जबकि महिलाएं एक दूसरे का हाथ थामकर नदी पार करती हुई दिखाई दे रही हैं ऐसे में कभी भी कोई भी बड़ी अनहोनी हो सकती है. क्योंकि इसी नदी में पिछले सालों में चार लोगों की मौत नदी पार करते समय बहने की वजह से हो चुकी है. इसके बावजूद प्रशासन और जिले के जनप्रतिनिधि ग्रामीणों की इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. ...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/Ek8aCAAA