[mainpuri] - किसानों ने मुआवजा लेने से किया मना, भू-अर्जन टीम लौटी
मैनपुरी-किशनी। ग्रामसभा समान के किसानों ने समान पक्षी विहार के लिए सरकार द्वारा अधिग्रहण की गई भूमि के बदले देने वाले मुआवजे को लेने से मना कर दिया है। तहसील परिसर में संबंधित किसानों ने प्रदर्शन करके धरना दिया। मुआवजा वितरित करने आगरा से आई भू-अर्जन टीम लौट गई। किसानों का नेतृत्व कर रहे समान निवासी घनश्याम दास गुप्ता ने बताया कि 28 सालों से हमारी जमीनें पक्षी विहार के नाम पर अधिग्रहीत की गई हैं। उस समय खातों में कम किसान थे। अब जमीनों के हिस्सेदार बढ़ चुके हैं। मुआवजे के संबंध में 29 अगस्त 2018 को डीएम के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट ने डीएम को छह माह में मामला निपटाने को कहा।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/jhpNugAA