[mau] - पुलिस ने आठ होटलों पर की छापेमारी, तीन जोड़े पकड़े
मऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आजमगढ़ में 14 जुलाई के आगमन को देखते हुए ने पुलिस ने गुरुवार को नगर के आठ होटलों में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने होटल में रुके लोगों के बारे में बारीकी से जानकारी ली। पुलिस के अभियान से होटल संचालकों में खलबली रही। इस दौरान पुलिस ने दो होटलों से तीन जोड़ों को पकड़कर युवतियों के परिवार वालों को बुलाकर उन्हें सौंप दिया। युवकों का संबंधित धाराओं के तहत चालान कर दिया।
14 जुलाई को आजमगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा के मद्देनजर आजमगढ़ जिले से सटे मऊ में भी सुरक्षा व्यवस्था की चाक चौबंद व्यवस्था रखने के क्रम मेें गुरुवार को सिटी सीओ राजकुमार के नेतृत्व में पुलिस ने नगर के माधव होटल, पुरुषोत्तम होटल, राजेश होटल, कृष्णा होटल सहित आठ होटलों में सघन चेकिंग किया। इस दौरान पुलिस ने होटलों में रुके लोगों की जानकारी लेने के साथ होटल का दस्तावेजों की छानबीन की। पुलिस की छापेमारी के दौरान दो होटलों से संदिग्ध हाल में तीन जोड़े पकड़ाए। उनसे पूछताछ के बाद पुलिस ने युवतियों केेेे घर वालों को बुलाकर उन्हें सौंप दिया। युवकों पर संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया। सीओ सिटी राजकुमार का कहना था कि सुरक्षा के मद्देनजर यह चेकिंग अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि यह चेकिंग अभियान अगले कई दिनों तक चलाया जाएगा। पुलिस की छापेमारी से होटल संचालकों में हड़कंप की स्थिति बनी रही।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/dP_HRQAA