[meerut] - युवा किसान की अपहरण के बाद हत्या
परीक्षितगढ़/मेरठ। राजपुर गांव के अपहृत युवा किसान की हत्या कर दी गई। उसका शव किठौर क्षेत्र के सदुल्लापुर गांव के रजवाहे के पास मिला। युवक के चेहरे पर बेरहमी से वार किए गए थे। उसकी आंखें फोड़ने की भी कोशिश की गई। परिजनों ने गांव के ही चार लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज करा दी है। हत्या की वजह पुरानी रंजिश बताई गई है।
पुलिस के अनुसार ग्राम राजपुर निवासी अश्वनी उर्फ बिन्नी (28) पुत्र बसंत त्यागी अविवाहित था और किसान था। तीन दिन पहले घर से बाइक लेकर निकला था। लेकिन लौटा नहीं था। परिजनों ने अपहरण का अंदेशा जताकर परीक्षितगढ़ थाने में उसकी गुमशुदगी के लिए प्रार्थनापत्र दिया था। बुधवार शाम अश्वनी की बाइक सदुल्लापुर रजवाहे के पास पड़ी मिली। परिजनों के अनुसार बृहस्पतिवार सुबह खोजबीन के दौरान रजवाहे के पास अश्वनी का शव पड़ा था। किठौर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/LZovQAAA