[muzaffarnagar] - बिजली के बढे मूल्यों पर रालोद एक माह करेगी आंदोलन
मुजफ्फरनगर। रालोद के प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रहम सिंह बालियान और किसान प्रकोष्ठ के मंडल अध्यक्ष कंवर पाल फौजी ने कहा कि रालोद 13 जुलाई से दो अगस्त तक जन जागरण अभियान चलायेगी। बिजली के दाम बढाये जाने का किसान सीधे विरोध करेंगे। 26 जुलाई को जयंत चौधरी जनपद में पहुंचेंगे और 27 को भी जिले में ही रहेंगे। 12 अगस्त को सभी बिजली घरों का घेराव होगा।
सरकुलर रोड स्थित रालोद कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता में प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रहम सिंह बालियान और कंवर पाल फौजी ने कहा कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच गया है। अपराध रोकने के सरकार के दावे फेल हो रहे हैं। बिजली के दाम बढाकर किसानों को दोहरी मार दे दी गई है। किसान इसका खुलकर विरोध करेगा। 13 जुलाई से 12 अगस्त तक जन जागरण अभियान चलेगा। पूर्व मंत्री योगराज सिंह और जिलाध्यक्ष अजीत राठी ने बताया कि जन जागरण अभियान को मजबूती देने के लिए पार्टी के नेता जयंत चौधरी 26 जुलाई की शाम जनपद में आयेंगे और 27 जुलाई को जिले में ही रहेंगे। सुधीर भारतीय, ओंकार बालियान आदि रहे।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/iFuFigAA