[pithoragarh] - पुल टूटने से स्कूल नहीं जा पा रहीं 25 छात्राएं
मुनस्यारी (पिथौरागढ़)। दो जुलाई को आई आपदा में कई पुलों और रास्तों के बहने से कई इलाकों का संपर्क भंग हो गया है। मूसलाधार बारिश से सेला से नमजला और बर्नियागांव को जोड़ने वाली पुलिया ध्वस्त हो गई थी। इससे बर्नियागांव और सेला की लगभग 25 छात्राएं जीजीआईसी नमजला नहीं जा पा रही हैं।
सेला की 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा दीक्षा दोसात, लक्ष्मी नितवाल, 10वीं की रंजना आर्या, 9वीं कक्षा की दीपा थपड़ियाल और सुनीता आर्या ने बताया कि पुल नहीं होने से वे स्कूल नहीं जा पा रही हैं। इससे उन्हें घरों में बैठने को मजबूर होना पड़ रहा है।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/AduckwAA