[raisen] - कलेक्ट्रेट कार्यालय के गेट के बाहर धरने पर बैठे खिलाड़ी
रायसेन. गुरूवार को सुबह खेल सुविधाओं में कटौती और खेल सामग्री उपलब्ध नहीं कराए जाने का लेकर नाराज करीबन साठ छोटे-बड़े खिलाड़ी कलेक्ट्रेट भवन पहुंचे।यहां सुनवाई नहीं होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए खिलाडिय़ों ने कलेक्ट्रेट भवन के मेनगेट के बाहर सड़क पर बैठकर काफी देर तक धरना देकर बैठे रहे।
सूचना मिलते ही डिप्टी कलेक्टर मोहिनी शर्मा इन परेशान खिलाडिय़ों को समझाइश देने पहुंची।लेकिन खिलाड़ी नवागत कलेक्टर षणमुख प्रिया मिश्रा से चैंबर में मुलाकात करने की जिद पर अड़ेरहे।बादमेंकलेक्टरएसप्रियामिश्रा ने इन नाराज खिलाडिय़ों को अपने चैंबर में बुलकर उनसे बारी-बारी से पूछताछ की।
इन नाराज खिलाडिय़ों द्वारा जिला जिला खेल अधिकारी अरविंद इलियाजर और जिला ख्ेाल एवं युवक कल्याण विभाग के स्टोर कीपर प्रियंक शिंदे क ी मनमानी व फर्जीवाड़े की जमकर शिकायतें कीं।इससे पूर्व नाराज इन खिलाडिय़ों ने खेल अधिकारी को सस्पेंड सस्पेंड करो और खेल अधिकारी हाय-हाय मुर्दाबाद औरस्टोरकीपरके घोटालों और फर्जीवाड़े के रिकार्ड की जांच करो..... के जमकर नारे लगाए।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/jYMApQAA