[rajgarh] - निचली बस्तियों में घुसा पानी
राजगढ़. लंबे समय से रूकी बारिश बुधवार की शाम करीब चार बजे से तेज बौछारों के साथ शुरू हुई, जो गुरुवार की रात तक जारी थी। लगातार हो रही बारिश के चलते नदी नाले उफनने लगे है। जहां पार्वती और कालीसिंध नदियों का बहाव बढ़ गया है। वहीं नेवज नदी पर बने मोहनपुरा डैम का जलस्तर बढ़ रहा है। शहर की बात करे तो अभी नेवज नदी में डैम बन जाने के कारण यहां पानी का बहाव ज्यादा नहीं बढ़ा। हालांकि लगातार हो रही बारिश के चलते सब्जी बाजार हो या फिर सरकारी कार्यालय यहां अवकाश जैसा माहौल नजर आया।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/PqDPFwAA