[saharanpur] - कांवड़ यात्रा पर आतंकी साया, खुफिया विभाग अलर्ट, सुरक्षा में तैनात रहेंगे पांच हजार जवान
कांवड़ यात्रा पर आतंकी साये के इनपुट को देखते हुए खुफिया विभाग अलर्ट हो गया है। कांवड़ यात्रा के लिए एटीएस समेत आरएएफ मांगी गई है। गुरुवार को कांवड़ सेल के नोडल अधिकारी ने सुरक्षा व्यवस्था का प्लान बनाकर उच्च अधिकारियों के अलावा लखनऊ मुख्यालय को भेज दिया।
कांवड़ सेल के नोडल अधिकारी एसपी सिटी रणविजय सिंह ने गुरुवार को पुलिस लाइन में कांवड़ यात्रा को लेकर मीटिंग की। इस दौरान चौधरी चरण सिंह कांवड़ पटरी मार्ग, एनएच-58, औघड़नाथ मंदिर, दिल्ली रोड और शहर के अलावा अन्य स्थानों पर का कांवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्लान तैयार किया। सभी सीओ और थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए। एसपी सिटी ने बताया कि शिवरात्रि नौ अगस्त की है। आठ अगस्त की रात से जलाभिषेक शुरू हो जाएगा। एसपी सिटी का कहना है कि 25 जुलाई तक ड्यूटी चार्ट तैयार कर लिया जाएगा।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/csIhrwAA