[sambhal] - पुलिस व पीएसी पर पथराव में सात नामजद समेत पच्चीस पर रिपोर्ट
बबराला/रजपुरा। रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव तुमरिया घाट में अचानक हुए पुलिस व पीएसी पर हमले के प्रकरण में पुलिस ने गांव के दो दर्जन से अधिक लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की है। जिसमें सात लोगों को नामजद किया गया है जबकि बीस से 25 अज्ञात हैं। गिरफ्तारी के डर से ग्रामीण घर छोड़ कर भाग गए है। गांव की गलियों में सन्नाटा पसरा है। क्षेत्र के एक गांव से किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप में रजपुरा पुलिस ने तुमरिया घाट के धर्मवीर को चंडीगढ़ से किशोरी के साथ हिरासत में लिया था। जहां से दोनों को पुलिस रजपुरा थाने ला रही थी। हरियाणा के पानीपन जिले के थाना घरोंदा क्षेत्र में एक हाइवे पर धर्मवीर गाड़ी से कूदकर भाग गया जिसे पीछे से आ रही एक कार ने कुचल दिया था। उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई थी। परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए जा रहे थे। अचानक गांव में फैली एक अफवाह ने ग्रामीणों को उकसा दिया और ग्रामीणों ने गांव में मौजूद पीएसी व पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। रात के अंधेरे में किसी प्रकार पीएसी व पुलिस कर्मियों ने जान बचाई। हालांकि, कुछ पुलिस कर्मी व पीएसी के जवानों को हल्की चोटें आईं। जबकि पुलिस की जीप व पीएसी की एक गाड़ी पथराव में क्षतिग्रस्त हो गई थी। गांव में अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया। इस संबंध में रजपुरा प्रभारी निरीक्षक ने पुलिस के काम में बाधा डालने व पुलिस पर हमलाकर करने के आरोप में गांव के सात लोगों के नामजद करते हुए लगभग 25 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/pvbivQAA