[satna] - जिसको मिलेगा पंजा चुनाव चिन्ह, वही होगा हम सबका प्रत्याशी: नेता प्रतिपक्ष
सीधी। मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने जवाहर कांग्रेस भवन में शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली। बैठक के दौरान सीधी जिले की गतिविधि से वह कुछ खास संतुष्ट नजर नहीं आए, जिससे उनके तेवर तख्त दिखे। कई बार कांग्रेसियों को कई हिदायत भी दिए। सबसे ज्यादा कांग्रेस में टिकट के दावेदारों को आड़े हाथों लिया गया। कहा कि संगठन ने जिसे पंजा चुनाव चिन्ह दिया जाता है, वहीं हम सबका प्रत्याशी होगा, उसे जिताने के लिए हमे जी-जान से मेहनत करनी होगी, चाहे मुझे टिकट मिले या कमलेश्वर पटेल को। उनका सबसे ज्यादा ध्यान सीधी व धौहनी विधानसभा की सीट पर केंद्रित देखा गया, वहीं दोनों विधानसभा के लिए प्रभारियों की भी मौखिक नियुक्ती की गई। जिनके मार्गदर्शन में कार्यकर्ताओं को कार्य करने की हिदायत दी।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/Vkb6jwAA