[satna] - 14 साल में 29 तबादले वाली तहसीलदार के तबादले पर कोर्ट ने लगा दी रोक..जानिए क्या है मामला
सीधी। मप्र हाईकोर्ट ने सीधी जिले की चुरहट तहसीलदार अनीता सिंह तोमर का श्योपुर किया गया तबादला स्थगित कर दिया है। सिंह ने दो साल में सातवीं बार स्थानांतरण किए जाने को चुनौती दी है। जस्टिस संजय द्विवेदी की बेंच ने राज्य सरकार ने मामले पर जवाब-तलब किया है।
यह है मामला
तोमर की ओर से दायर याचिका में कहा गया कि दो साल के अंदर उनके सात तबादले किए गए। रतलाम, राजगढ़, सारंगपुर, नरसिंहगढ़, ब्यावरा के बाद उन्हें चुरहट स्थानांतरित किया गया। अधिवक्ता जय शुक्ला ने कोर्ट को बताया कि 30 जून 2018 को सरकार ने फिर याचिकाकर्ता का स्थानांतरण श्योपुर करने के आदेश जारी कर दिए। उन्होंने इसे नियमों के खिलाफ व अनुचित बताया। उन्होंने तर्क दिया कि प्रशासनिक आदेश की आड़ लेकर तबादला किया गया, जबकि आदेश में इसकी वजह नहीं बताई गई।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/jDkhBQAA