[sonipat] - नकदी चोरी करने का आरोपी काबू
50 हजार चोरी करने का आरोपी दो दिन के रिमांड पर
सोनीपत। थाना खरखौदा पुलिस ने ऑटो में व्यक्ति की जेब से नकदी चोरी करने के मामले में आरोपियों को काबू किया है। गिरफ्तार आरोपी जींद की इंद्रा कॉलोनी का रहने वाला रविंद्र व गुरुग्राम के गाडौली गांव की बिमला है। मामले को लेकर 7 जुलाई को रणसिंह निवासी सोहटी ने शिकायत दी थी कि वह बैंक से 50 हजार रुपये निकलवाकर लाया था। रास्ते में ऑटो सवार महिला व एक अन्य ने उसके पैसे निकाल लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था। मामले में एएसआई यशवीर ने बिमला व रविंद्र को काबू कर लिया है। पुलिस ने बिमला को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया, वहीं रविंद्र को दो दिन के रिमांड पर लिया गया है।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/UsP6qwAA