[agra] - सट्टा किंग के रैकेट पर कसेगा आयकर का शिकंजा, पुलिस ने सौंपी 75 लोगों की लिस्ट
|
Agranews
आगरा के सट्टा किंग श्याम बोहरा के रैकेट में शामिल बताए गए 75 लोगों पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी पुलिस ने कर ली है। पुलिस की ओर से सभी लोगों के नाम और पते की सूची आयकर विभाग को दे दी गई है।
जांच के बाद काला धन और अवैध संपत्ति अर्जित करने पर अलग से कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए आयकर विभाग और पुलिस की टीम लगी हैं। सट्टा किंग श्याम बोहरा को पुलिस ने आठ दिन की रिमांड पर लिया था।
इस दौरान उससे हुई पूछताछ और उसके मोबाइल में मिले नामों की जानकारी, वॉयस रिकॉर्डिंग आदि से जो भी नाम सामने आए उनको आरोपी बनाया गया है। बोहरा के रैकेट में आगरा ही नहीं, फिरोजाबाद, मथुरा, संभल, ग्वालियर, दिल्ली, मुरैना, हैदराबाद के सटोरिये शामिल हैं। ...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/U4SnhwAA