[chhattisgarh] - कोरिया: मेहमान बनकर ससुराल आए युवक का तालाब में मिला शव
छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ थाना क्षेत्र में मेहमानी करने आये एक युवक का शव जोड़ा तालाब में मिला. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को तालाब से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों का खुलासा हो पाएगा.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मनेन्द्रगढ़ से लगे मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में आने वाले बिजुरी में रहने वाला अवधेश सिंह अपने ससुराल मनेन्द्रगढ़ आया हुआ था. अवधेश बीते गुरुवार को घूमकर आने की बात कहकर अपने ससुराल से निकला था, जब शाम तक अवधेश घर नही पहुंचा तो ससुराल पक्ष के लोगों ने बिजुरी में फोन कर अवधेश के बारे मेें जानकारी लेने का प्रयास किया, लेकिन अवधेश वहां भी नही पहुंचा था. ...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/j6IDSQAA