[delhi-ncr] - चश्मदीद का बड़ा खुलासा, अकबर को तेल छिड़ककर जिंदा जलाने की थी साजिश, एमएलए...
अलवर के ललावंडी गांव के जंगलों में कथित गोतस्कर अकबर की हत्या के मामले में रविवार को उस वक्त नया मोड़ आ गया, जब चश्मदीद असलम ने बयान दिया कि हमलावरों के साथ क्षेत्र के एमएलए भी शामिल है।
अकबर को पीटने के दौरान हमलावर बोल रहे थे कि इसे जिंदा जला दो, हमारे साथ एमएलए साहब है। असलम ने ललावंडी गांव के सुरेश, विजय, परमजीत, नरेश, धर्मेंद व दो अन्य के नाम भी हमालवरों में शामिल बताए हैं।
रामगढ़ थाने से बयान लेने आए एएसआई मोहनसिंह को दिए बयान में असलम ने बताया कि 20-21 जुलाई की आधी रात वह और अकबर व दो गाय लेकर ललावंडी के जंगलों से जा रहे थे। उसी वक्त 5-7 लोग आए और उन्होंने गाय व बछडे़ छींनकर हमारे साथ मारपीट करने लगे। ...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/MlIFuQAA