[jabalpur] - rakhi thali decoration: ऐसे सजाएं राखी की थाली, खूब होगी तारीफ
जबलपुर। रक्षाबंधन पर हर बहन अपने भाई के लिए मंगल कामनाएं तो करती ही है। उसकी खुशहाली की प्रार्थना करती है। उसके पारिवारिक जीवन की सुख समृद्धि की कामना करती है। इसके लिए भाई रक्षाबंधन का इंतजार पूरे साल करती है। राखी का त्यौहार अभी एक माह दूर है। लेकिन बहनों ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी। सोशल मीडिया पर और ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर गिफ्ट भाई के लिए कपड़े और स्वयं के लिए भी नई नई ड्रेस तलाश शुरू कर दिया है।
इसके अलावा एक महत्वपूर्ण बात है। पूजा की थाली कैसी हो और भाई की कलाई पर राखी बांधी जाएगी। इसको लेकर अभी से बहनें सक्रिय हो गई है। सोशल साइट पर पूजा थाली सजाने से लेकर राखियों को रखने तक के Idea देख रही है और उन्हें फॉलो भी कर रही है। श्वेता वर्मा हमें बता रही हैं कि रक्षाबंधन किस तरह सुंदर से सुंदर और आकर्षक पूजा थाली सजाई जाती है।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/iafbPAAA