[jaipur] - दो घंटे पहले जन्मी बच्ची को प्लास्टिक के कट्टे में डालकर आठ फीट ऊंचे टीन शेड पर फेंका, देखें मासूम का वीडियो
अविनाश बाकोलिया / जयपुर। एमडी रोड स्थित कमेला गली के पास खाल के गोदाम में रविवार रात एक नवजात कन्या को अज्ञात लोग फेंक कर चले गए। बच्ची के रोने की आवाज आई तो पड़ोस में रहने वाले परिवार की नजर पड़ी। उन्होंने लालकोठी थाना पुलिस को फोन किया। बच्ची को तुरंत उठाकर जेके लोन हॉस्पिटल में पहुंचाया।
पुलिस के अनुसार नवजात कन्या दो घंटे पहले ही पैदा हुई थी। नवजात को प्लास्टिक के कट्टे में लपेट कर सात-आठ फीट ऊंचे टीन शेड पर फेंका गया। गनीमत यह रही कि वहां काफी कचरा पडा हुआ था। जिससे बच्ची को कोई चोट नहीं आई। पुलिस ने बताया कि शुक्र है उस समय बारिश नहीं आ रही थी और कट़्टे का मुंह खुला हुआ था, जिससे बच्ची सांस चलती रही।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/V1oDBwAA