[jaunpur] - गो-तस्करी के तीन आरोपी गिरफ्तार
शाहगंज। कोतवाली क्षेत्र के उसरहटा गांव में चल रहे अवैध स्लाटर हाउस में तीन नामजद आरोपियों को पुलिस ने रविवार की सुबह गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस को सूचना मिली कि पशु तस्कर रेलवे क्रासिंग आजाद नगर के पास खड़े हैं। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी बब्लू उर्फ सरफराज, शाह आलम, मो. अयाज उर्फ गोरख को गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि इनके गिरोह का सरगना सबरहद निवासी जमीरुद्दीन और रकीब उर्फ रकीबुद्दीन हैं। पुलिस ने दो दिन पूर्व उसरहटा गांव में दबिश देकर 33 मवेशी, 580 किलोग्राम प्रतिबंधित मांस व आठ मवेशियों की खाल समेत कत्ल के उपकरण बरामद किए थे। गिरफ्तार लोगों में एक तमाशबीन भी बताया जा रहा है जो छापेमारी के दौरान वीडियो बना रहा था।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/hyZxMAAA