[jharkhand] - आचार संहिता उल्लंघन मामले में देवघर विधायक बरी
देवघर कोर्ट ने आचार संहिता उल्लंघन के एक मामले में विधायक नारायण दास को बरी कर दिया. सुनवाई के दौरान विधायक कोर्ट में मौजूद रहे. साल 2014 के विधानसभा चुनाव के दौरान उनपर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ था.
प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी अनामिका किस्कू की कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करते हुए देवघर विधायक नारायण दास को बरी कर दिया. दरअसल 2014 विधानसभा चुनाव के दौरान विधायक पर देवघर के बिग बाजार के पास बिजली के पोल पर पार्टी का झंडा लगाने का आरोप लगा था. विधायक के आलावा तत्कालीन जिलाध्यक्ष नवल किशोर राय और एक कारोबारी को भी इस सिलसिले में आरोपी बनाया गया था. ...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/1XEQrgAA