[mau] - एसएसओ को िकया गया निलंबित
मधुबन थाना क्षेत्र के चकउथ चौराहे पर शनिवार की शाम सात बजे बिजली की गडबड़ी ठीक करते समय करेंट की चपेट में आने से लाइनमैन की मौत के मामले में विभागीय अधिकारियों ने एसएसओ जगरनाथ यादव को दोषी मानते हुए निलंबित कर aदिया। वह सूरजपुर विद्युत उपकेंद्र पर तैनात है। उधर पोस्टमार्टम हाउस पर रविवार को पहंचे विभागीय अफसरों ने लाइनमैन का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिवार वालों को दिलाया।
मृतक का अंतिम संस्कार दोहरीघाट स्थित श्मशान घाट पर कर दिया गया। पोस्टमार्टम हाउस और श्मशान घाट पर अधिशासी अभियंता और एसडीओ सहित विभागीय अधिकारियों और शुभचिंतकों की भीड़ लगी रही। विद्युत वितरण खंड तृतीय घोसी के अधिशासी अभियन्ता घोसी डीडी शर्मा और उप खण्ड अधिकारी दोहरीघाट विवेक पाण्डेय की ओर मृतक के अंतिम संस्कार के लिए 20 हजार रूपये दिए गए जबकि एक सप्ताह के भीतर उनके परिवार को 30 हजार रूपये अपने पास से देने का वादा किया गया।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/VoKg_QAA