[rajasthan] - अलवर लिचिंग: राहुल गांधी ने ट्विटर पर कहा- मोदी का क्रूर 'न्यू इंडिया'
राजस्थान के अलवर में कथित गोरक्षकों द्वारा की गई रकबर उर्फ अकबर खान की हत्या को लेकर संसद में गूंज के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस मामले में पुलिस के रवैये पर सवाल खड़े किए हैं. राहुल गांधी ने अपने ट्वीट सवाल करते हुए लिखा, 'अलवर में भीड़ की पिटाई से लहूलुहान रकबर खान को छह किलोमीटर दूर अस्पताल ले जाने में पुलिस को क्यों तीन घंटे लग गए. पुलिस वाले रास्ते में चाय का आनंद ले रहे थे. ये मोदी का क्रूर 'न्यू इंडिया' है, जहां मानवता की जगह नफरत ने ली है और लोगों को कुचला जा रहा है और उन्हें मरने के लिए छोड़ा जा रहा है.' ...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/c6CF1gAA