[rajasthan] - आरपीएससी चेयरमैन उप्रेती ने संभाला कार्यभार, आरएएस प्री परीक्षा सबसे बड़ी चुनौती
प्रदेश में रोजगार मुहैया कराने वाली सबसे बडी संस्था राजस्थान लोक सेवा आयोग के नए अध्यक्ष वरिष्ठ आईएएस दीपक उप्रेती ने सोमवार को अपना पदभार संभाल लिया. उप्रेती ने ज्वाइनिंग के दो मिनट बाद ही फुल कमीशन की बैठक आयोजित कर सभी मुद्दों पर जानकारी ली. आयोग अध्यक्ष का पद पिछले 82 दिन से रिक्त था. उप्रेती का कार्यकाल 27 महीने रहेगा.
12 दिन बाद प्रदेश की सबसे बड़ी प्रतियोगी परीक्षा आरएएस प्रारम्भिक-2018 का आयोजन प्रस्तावित है. आरपीएससी ने इस परीक्षा की तारीख बहुत पहले जारी कर दी थी, लेकिन परीक्षा के आयोजन को लेकर आज दिन तक संशय बरकरार है. सबसे बड़ा कारण था कि आयोग में पिछले तीन महीने से अध्यक्ष का ना होना. सरकार ने खाली पड़ी इस कुर्सी को दीपक उप्रेती की नियुक्ति के साथ भर तो दिया. लेकिन निर्धारित समय पर परीक्षा कराना बड़ी चुनौती है. ...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/92xupgAA