[sawai-madhopur] - झमाझम बारिश से बांध व तालाब तर
सवाईमाधोपुर . जिला मुख्यालय पर शनिवार रात को हुई भारी वर्षा के चलते डेढ़ घंटे में 172 मिमी बारिश यानि 7 इंच पानी गिरा। यह बारिश शनिवार रात साढ़े दस बजे से 12 बजे तक हुई। इसके बाद रविवार सुबह से शाम पांच बजे तक हुई रिमझिम बारिश के दौरान 17 मिमी पानी गिरा। शहर की सड़कों व गली व चौराहों पर पानी बह निकला।
अब तक बारिश
पिछले 24 घंटे में रविवार तक बामनवास में 18 मिमी भाड़ौती में 44, बौंली में 7, देवपुरा में 32, गंगापुरसिटी में 42, खण्डार में 108, मलारना डूंगर में 18, मानसरोवर में 8, मोरासागर में 15, पांचोलास में 39, सवाईमाधोपुर मानटाउन में 189, सवाईमाधोपुर तहसील 156 तथा वजीरपुर में 85 मिमी बारिश दर्ज की गई। जबकि एक जून से 22 जुलाई तक बामनवास में 309 मिमी , भाड़ौती में 199, बौंली में 138, चौथ का बरवाड़ा में 294, देवपुरा में 316, ढील बांध में 158, गंगापुरसिटी में 225, खण्डार में 277, मलारना डूंगर में 212, मानसरोवर में 225, पांचोलास में 311, सवाईमाधोपुर मानटाउन में 656, सवाईमाधोपुर तहसील 754 तथा वजीरपुर में 255 एमएम बारिश दर्ज की गई।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/Xq-xQQAA