[sonipat] - हत्या के बाद जाम लगाने पर 9 नामजद समेत 43 पर मुकदमा दर्ज
जाम लगाने पर 9 नामजद समेत 43 पर मुकदमा दर्ज
अमर उजाला ब्यूरो
सोनीपत। गांव रतनगढ़ के खेतों में सिंचाई करने गए किसान की हत्या के बाद जाम लगाने पर उसके परिजनों व ग्रामीणों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। आरोप है कि शव को सड़क के बीच रखकर जाम लगाया गया था। जिससे राहगीरों को परेशानी हुई थी। पुलिस ने मामले में नौ नामजद सहित 43 के खिलाफ केस दर्ज किया है। साथ ही पुलिस ने मामले में आरोपियों की तलाश के लिए चार टीमों का गठन किया है।
गांव रतनगढ़ निवासी सुरेंद्र (35) पट्टे पर जमीन लेकर खेती करता था। शुक्रवार की रात वह खेतों में सिंचाई करने गया था। उसका साथी अर्जुन भी साथ गया था। खेत में दर्जन भर हमलावरों ने दोनों पर हमला कर दिया था। हमले में घायल सुरेंद्र की खानपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत हो गई थी। अर्जुन को गंभीर हालत के चलते रोहतक, पीजीआई में भर्ती कराया गया है। परिजनों ने गांव के ही दो युवक राजू व जितेंद्र पर हत्या का शक जताया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था। सुरेंद्र का शव लेकर गांव में पहुंचे उसके परिजनों व ग्रामीणों ने शनिवार दोपहर को सोनीपत-जींद हाईवे को जाम कर दिया था। जिस पर पुलिस ने एसआई नीरज के बयान पर प्रदीप, सतपाल, वेदपाल, जगत, प्रवीण, सतीश, चांद, रविंद्र व बलजीत के साथ ही करीब 35 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं पुलिस ने मामले में आरोपियों की तलाश व उनके साथियों का पता लगाने के लिए चार टीम बनाई है। जिसमें मोहाना थाना से दो, एसआईटी व सीआईए की एक-एक टीम बनाई गई है। वहीं पुलिस अर्जुन के बयान दर्ज नहीं कर सकी है। उसकी हालत अभी भी स्थिर बनी हुई है। ...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/507TBgAA