[uttar-pradesh] - आगरा: युवक ने गोली मारकर की आत्महत्या, परिजनों में मचा कोहराम
आगरा में युवक ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली. युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है. वहीं इस घटना से स्थानीय लोग भी सदमे में हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चल पाया.
ये पूरा मामला एतमादपुर क्षेत्र के नगला तुलसी गांव का है. यहां मृतक रामवीर बीती रात खेत में चारपाई पर लेटा हुए थे तभी अचानक गोली चलने की आवाज आई. गोली की आवाज सुनकर लोग घर से खेत की तरफ भागे, जब घर वाले वहां पहुंचे तो देखा कि तमंचा जमीन पर पड़ा हुआ था और रामवीर लहूलुहान अवस्था में बेसुध मिले. ये मंजर देखकर घर वालों के होश उड़ गए. फिलहाल ख़ुदकुशी करने की कोई ठोस वजह सामने नहीं आ रही है, लेकिन पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. ...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/71uunAAA