[vidisha] - परेशानी में नगर के उद्योगपति व कर्मचारी
विदिशा. बारिश के इन दिनों में शहर का इंडस्ट्रीज क्षेत्र बदहाली से जूझ रहा। सड़कों की खराब हालत और कीचड़ के बीच उद्योगपतियों व कर्मचारियों को निकलना पड़ रहा। स्ट्रीट लाइट नहीं जलने से रात में हादसों का डर भी बढ़ गया है।
उद्योगों से जुड़े लोगों का कहना है कि नगरपालिका को इस ओर ध्यान देना चाहिए लेकिन बारिश पूर्व व्यवस्था दुरुस्त नहीं की जा सकी। नाले-नालियां साफ नहीं कराने से बारिश के दौरान नालों का पानी सड़कों पर भरा रहा और सड़कें कीचड़ से सनी है। कर्मचारियों के मुताबिक इंडस्ट्रीज क्षेत्र के मुख्य गेट के पास ही नपा के कर्मचारी आसपास के क्षेत्र का कचरा लाकर इक_ा कर देते हैं और फिर ट्रालियां लगाकर यहां से कचरा अन्य स्थानों पर ले जाते हैं।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/vwxkPAAA