[raebareli] - एसीएम के नेतृत्व में चला सघन चेकिंग अभियान
बिना टिकट यात्रा करते 209 को पकड़ा रायबरेली। रेल में बेटिकट यात्रा करने वाले पैसेंजर पर शुक्रवार का दिन भारी रहा, क्योंकि लखनऊ से सघन अभियान पर निकली मंडलीय टीम ने इस जिले के बछरावां और रायबरेली रेलवे स्टेशन तथा अमेठी जिले के जायस स्टेशन पर चेकिंग की। इस बीच चलती ट्रेनों में भी चेकिंग की गई। 209 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते दबोचा गया। मौके पर ही उनसे 75,845 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक (एसीएम) मिलन कुमार सोनकर के नेतृत्व में आए दल ने लखनऊ से जायस तक छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान बछरावां, रायबरेली और जायस में रेलवे स्टेशन पर रुक कर आने-जाने वाली सभी ट्रेनों में छापेमारी की। एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक जाने के लिए ट्रेन का ही सहारा लिया, जिससे चलती ट्रेन में भी यात्रियों के टिकट चेक किए गए। इस अभियान में प्रमुख रूप से मंडल के प्रधान टिकट निरीक्षक (सीआईटी) यूसुफ अली, रायबरेली के सीआईटी अजय सिंह, बीएल मीना, गुलाब चंद्र, आरके तिवारी, सुरेंद्र सिंह आदि शामिल रहे। अजय सिंह ने बताया कि इस दौरान जनता एक्सप्रेस, पंजाब मेल, इंटरसिटी समेत कई ट्रेनों और स्टेशन पर बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों की चेकिंग की गई तो 209 बेटिकट यात्री पकड़े गए। इन सभी से मौके पर ही जुर्माना वसूल करके उन्हें छोड़ दिया गया।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/za-LpgAA