बीएचयू: भगवानदास छात्रावास के पास स्विगी कर्मचारी को पीटा, बिना पैसे दिए खाना और पैसे छीने
बीएचयू परिसर में एक स्विगी कर्मचारी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि खाने की डिलीवरी देने गए कर्मचारी के साथ कुछ लोगों ने पहले मारपीट की और फिर उससे बिना पैसे दिए खाने के साथ मोबाइल भी छीन लिया।
स्विगी के कर्मचारी त्रिभुवन पटेल ने बताया कि बीएचयू परिसर में स्थित भगवानदास छात्रावास में किसी छात्र ने किसी छात्र ने खाने में पनीर-टिक्का और रोटी मंगवाई थी। जब वह साढ़े आठ बजे खाने की डिलीवरी देने पहुंचा तो चार युवकों ने अपने को विश्वविद्यालय में पढ़ने वाला छात्र बताते हुए उसके साथ मारपीट की और खाना छीन लिया। साथ ही मोबाइल भी लेकर फरार हो गए। किसी से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी।...
फोटो - http://v.duta.us/DqjGWwAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/6r7IZwEA