यूपी: टूरिस्ट वीजा पर धार्मिक प्रचार कर रहे 18 लोगों को वापस भेजा
टूरिस्ट वीजा पर जमात के नाम पर मस्जिदों में धार्मिक प्रचार प्रसार कर रहे 18 विदेशी लोगों को अभिसूचना इकाई व पुलिस ने वापस उनके वतन भेज दिया है। मलेशिया, म्यांमार व इंडोनेशिया के ये लोग टूरिस्ट वीजा पर आकर धार्मिक प्रचार प्रसार करने में जुटे थे।
जिले में इस बार टूरिस्ट वीजा पर आकर धार्मिक प्रचार प्रसार कर रहे विदेशी लोगों पर प्रशासन ने शिकंजा कसा है। पहले ऐसे लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं होती थी। मंडावर से थाईलैंड व मलेशिया के 14 विदेशी लोग तथा कोतवाली शहर के गांव मुस्तफाबाद से 15 से 20 लोगों को उनके देश भेजा गया था।...
फोटो - http://v.duta.us/K8s3gQAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/8vZCJQAA