अकाउंट हैक कर निकाल लिए 1.10 लाख
जम्मू। पैसे ट्रांसफर करने का लिंक भेजकर अकाउंट हैक करने, इसके बाद एक लाख रुपये से अधिक राशि निकाल लेने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने गंग्याल पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मूलरूप से लखनऊ निवासी घनश्याम मौर्या दस साल से गंग्याल इलाके में दर्जी की दुकान चला रहे हैं। उनका एचडीपीएफ में करंट अकाउंट है। मौर्या का कहना है कि मुंबई में रहने वाले एक दोस्त के खाते में उसने कुछ दिन पहले 49 हजार रुपये गूगल एप के जरिये ट्रांसफर किए थे, लेकिन यह पैसे ट्रांसफर नहीं हुए। चार पांच दिन अकाउंट पर प्रोसेसिंग का विकल्प ही नजर आ रहा था। इसके बाद उन्होंने एप पर कस्टमर केयर पर फोन किया। यहां से उन्हें एक लिंक देकर कहा गया कि इस नंबर पर पैसे ट्रांसफर करें। मौर्या ने इस नंबर पर जब पैसे ट्रांसफर करने के लिए अपना अकाउंट नंबर भरा तो उसी समय उनका अकाउंट हैक हो गया। इसके बाद लगातार पैसे निकलने लगे। कुल 1 लाख 10 हजार रुपये निकल गए और उनको एसएमएस आ गया। उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी बैंक को दी। यहां बैंक प्रबंधन ने उनका अकाउंट बंद कर दिया। गंग्याल पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत भी दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/0ra5QAAA