अंकल आपके पैसे गिर गए, मुड़ते ही 50 हजार रुपए से भरा बैग छुड़ाकर भागे बदमाश
सतना/ मैहर के एसबीआई चौराहे पर सोमवार को एक विद्युतकर्मी से 50 हजार रुपए की लूट की वारदात हो गई। कर्मचारी एसबीआई शाखा से रुपए निकाल कर जैसे ही चौक पर पहुंचा तो बदमाशों ने कहा कि अंकल आपके रुपए गिर गए हैं। अधेड़ ने जैसे ही पीछे पलटकर देखा, दोनों बदमाश पचास हजार रुपए से भरा बैग छुड़ाकर भाग खड़े हुए। पीडि़त विद्युतकर्मी ने मामले की शिकायत पुलिस थाना मैहर में दर्ज कराई है। पुलिस आरोपियों की पतासाजी में जुटी है।
ये है मामला
हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी मैहर निवासी एमके त्रिपाठी विद्युत कंपनी के मैहर कार्यालय में पदस्थ है। उन्होंने सोमवार की सुबह एसबीआई से 50 हजार रुपए निकाले। राशि बैग में रखकर बाहर निकले ही थे कि उन्हें दो व्यक्ति मिले। उनसे कहा कि अंकल आपके पैसे गिर गए हैं।...
फोटो - http://v.duta.us/yfh55QAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/Ug5ucwAA