अगर आप भी बाजार से खरीदते हैं मिनरल वॉटर की बोतल, तो हो जाइए सावधान!
बदायूं. यूं तो रोडवेज बस और प्राइवेट बस स्टैंड (Bus Stand) के आसपास खड़ी होने वाली बसों में पानी की बोतल बेंचते हुए तमाम हॉकर आपको नजर आ जाएंगे, लेकिन प्यास बुझाने के लिए मिनरल वॉटर की बोतल को बहुत देखभाल कार खरीदें. यह आपकी प्यास तो बुझा देगा, लेकिन यह पानी आपको बीमार भी कर सकता है. बस स्टैंड के इलाके में ऐसा ग्रुप सक्रिय है जो पुरानी पानी की बोतल को इकट्ठा करके उन में टंकी से पानी भर के बस में सवार यात्रियों को बेचता है.
बदायूं में रोडवेज बस स्टैंड और प्राइवेट बस स्टैंड एकदम आसपास ही हैं. जिसकी वजह से दिनभर बाहर से आने जाने वाली गाड़ियों और यात्रियों की इस इलाके में भरमार रहती है. तमाम जगह को जाने वाली बसें यहीं से होकर गुजरती हैं. बसों में बैठे यात्रियों को जब प्यास लगती है तो वह बसों में चढ़कर पानी बेचने वाले लड़कों से बोतल खरीद कर अपनी प्यास बुझा लेते हैं. इस इलाके में तमाम जगह रखे हुए लाल नीले आइसबॉक्स आपको नजर आ जाएंगे जिनमें यह बोतलें ठंडी होती रहती हैं....
फोटो - http://v.duta.us/ZvbZdAAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/hxMIVgAA