अति वर्षा से हुए फसलों को नुकसान को लेकर किसानों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
अनूपपुर। जिले में लगातार हुई बारिश तथा निचले इलाकों में पानी के भराव के कारण खेतों में लगी खरीफ व सब्जी के फसलों के नुकसान और अबतक राजस्व विभाग नहीं किए गए सर्वे पर ७ अक्टूबर को १० गांव के किसानों ने कलेक्टर के नाम एसडीएम अनूपपुर अमन मिश्रा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापनकर्ताओं का कहना था कि हाल के बारिश के कारण तिल, उड़द और सोयाबीन सहित सब्जी उत्पादकों को काफी नकुसान हुआ है। अधिकांश सब्जी उत्पादक इस आपदा में प्रभावित होकर १० हजार से लकर एक लाख तक का हानि उठाए हैं। ग्राम दुलहरा, हरी-बर्री, भगत बांध, सिवनी, बलबहरा, ताराडांड, जमुड़ी, परसवार, पोंड़ी, जैतहरी, धिरौल, सुंदरपुर, कांसा, कोंडा, लखनपुर, दुधमनिया के सब्जी प्रभावित किसानों के हानि का आंकलन २-३ दिनों के अंदर किया जाए। कारण नमी के रहते हुए किसानों को खेत साफ कर जोताई कर दूसरी फसल लगाना होगा। देर से होने से दोबारा सींचना होगा, इससे खर्च बढक़र उत्पादन और विक्रय के दामों में फर्क पड़ेगा। प्रमाण नष्ट ना हो इसके लिए आवश्यक है कि व्यापक और जल्द आंकलन किया जाए। इसके लिए स्थानीय स्तर के शासकीय अधिकारी, पंचायत अमले की टीम द्वारा एक साथ सभी गांव में हानि का आंकलन करें। किसानों के साथ खेत में फोटो पंचनामा तैयार कराए ताकि सबूत बचा रहे और किसानों को उसका हक मिल सके। एसडीएम ने किसानों को पटवारियों व हड़ताल पर होने का कारण बताया और जल्द ही सर्वेक्षण कराने को आश्वस्त किया।
फोटो - http://v.duta.us/PuYVYgAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/9XDYigAA