अलवर में भगवान राम की शोभायात्रा का स्वागत कर मुस्लिम समाज ने पेश की मिसाल
अलवर. शहर में मंगलवार को मुस्लिम समाज (muslim society) की ओर से भगवान राम का स्वागत कर सर्वधर्म समभाव की मिसाल कायम की गई. रावण वध के लिए शहर में निकाली जा रही भगवान राम की शोभायात्रा का मुस्लिम समाज की ओर से मेव बोर्डिंग में भगवान राम का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया. मुस्लिम समाज की इस पहल की सभी लोगों ने दिल खोलकर तारीफ की. गौरतलब है कि अलवर जिला गो तस्करी, मॉब लिंचिंग और हिन्दू- मुस्लिम विरोधी बयानबाजी को लेकर देश- विदेश में बदनाम हो चुका है. भगवान राम (Lord Ram) और लक्ष्मण का मुस्लिम समाज की ओर से मंगलवार को किए गए स्वागत से सर्वधर्म समभाव की एक अनूठी मिशाल पेश हुई और धार्मिक समरसता का नमूना पेश किया गया....
फोटो - http://v.duta.us/VQObQQAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/qjN_4QAA